डीएम एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर सीटी स्कैन  का शुभारंभ किया गया …..

  •    सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने आज संयुक्त रूप से सदर हॉस्पीटल नवादा में फीता काटकर सीटी स्कैन का शुभारम्भ किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोड दुर्घटना वाले व्यक्तियों को सीटी स्कैन के माध्यम से बेहतर ईलाज शीघ्र देना संभव हो सकेगा। सीटी स्कैन का वैज्ञानिक ढ़ंग से रिपोर्ट आने पर रोगियों का जान बचाया जा सकेगा। अल्ट्रासाउन्ड के लिए डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। यथाशीघ्र अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र को शुरू किया जायेगा। यह पीपी मोड पर काम करेगा जहां न्यूनतम दर पर सीटी स्कैन की सुविधा प्रदान की जा रही है। दो से चार घंटे में सीटी स्कैन का रिपोर्ट मिल जायेगा ।

 तत्पश्चात् उन्होंने प्रसव केन्द्र, जीविका दीदी की रसोई घर, आदि का निरीक्षण किये और सिविल सर्जन को सुव्यवस्थित करने के लिए दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश। एसएनसीयू के पास अत्याधुनिक ढ़ंग से और सुविधाओं से सुसज्जित प्रतीक्षालय बनाने का निर्देश दिया। जिसमें बच्चे के माता-पिता/अविभावक प्रतिक्षालय में आराम से  बैठ सकें। दीदी की रसोईघर के बारे में सिविल सर्जन को कहा गया कि एक और कमरे सुलभ करायें जिससे कि बेहतर ढ़ंग से रसोई घर संचालन हो सके। सिविल सर्जन ने बताया कि गुणवत्ता के साथ नास्ता और भोजन जीविका के द्वारा दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *