जिले के चहुंमुखी विकास से संबंधित नवादा विधायक श्रीमती विभा देवी ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा 

  • शम्भू विश्वकर्मा 

नवादा 11 फ़रवरी । सोमवार को नवादा में मुख्यमंत्री नितीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान नवादा विधायक विभा देवी ने जिले के चहुमुखी विकास से संबंधित एक मॉंग पत्र मुख्यमंत्री को शौंप कर उसपर संवेदना पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है । खासकर नवादा में केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए विधायक ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि दोनों शिक्षण संस्थानों के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता होगी आम लोगों से चन्दा करके भी सरकार को सुपुर्द करने के लिए तैयार हूँ । चार पेज के मांग पत्र में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है जिसमें बढ़ती बेरोजगारी , जनवितरण , पोषाहार , मध्यान्ह भोजन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया है । नवादा में बढ़ते साइबर क्राइम का मुख्य कारण बेरोजगारी और संबंधित अधिकारीयों के भ्रष्ट रवैये को बताया गया है । उन्होंने अवैध बालू के धंधे और उससे करोड़ों के राजस्व की क्षति पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है । जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर आम लोगों की चिंता से भी अवगत कराते हुए कहा गया है कि तत्कालीन सांसद संजय पासवान , भोला सिंह , गिरिराज सिंह और चन्दन सिंह के कार्यकाल में यह संभव नहीं हो पाया जबकि नवादा वासियों की यह बहुप्रतिक्षित मांग है ।

अब यहां के लोग वर्तमान सांसद विवेक ठाकुर से उम्मीद लगाये बैठे हैं । इसी प्रकार नवादा को विकसित जिला बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज की भी मांग की गई है और दोनों संस्थानों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेवार स्वयं पर ले लिया है । मांग पत्र में नवादा के लिए रिंग रोड की मांग करते हुए प्रस्तावित बाईपास के विस्तारीकरण पर जोर दिया गया है और नहर पर शिलान्यास किये गए बाईपास को राजगीर बोधगया में मिलाने की बात कही गई है ताकि बोध गया राजगीर के पर्यटक लछुआड़ तक आसानी से जा सके ।

विभा देवी ने अपने पत्र में हरिश्चंद्र स्टेडियम के उत्तर जलजमाव वाली जमीन को भव्य पार्क के रूप में विकसित करने का आग्रह किया है जिसकी अनुशंसा तत्कालीन जिलाधिकारी  आशुतोष वर्मा ने भी की थी । नवादा नगर की स्वच्छता एवं सुलभ आवागमन के लिए शहर के बीच से गुजरने वाले बरहगैनियाँ पइन का मामला फिर से उठाया गया है । पत्र में कहा गया है कि 100 से 200 फीट चौड़ाई वाले इस पइन को अतिक्रमण मुक्त कराकर एक साथ कई विकास कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। खासकर इस  पर सड़क निर्माण कर दोनों तरफ सैकड़ों दूकानेँ बनाई जा सकती है जिससे हजारों युवकों को रोजगार मिल सकता है और अच्छा-ख़ासा राजस्व भी प्राप्त हो सकता है । शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और शहर के कचड़े को बहा ले जाने का काम भी इसी पइन के सहारे संभव है । इसके अलावे 12 गांव के हजारों हेक्टेयर भूमि पूर्व की तरह सिंचित भी हो सकती है । विधायक विभा देवी ने बताया कि यह मांग पत्र जिले भर के कार्यकर्ताओं समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से मन्त्रणा के बाद तैयार किया गया है जिसे मैंने माननीय मुख्यमंत्री को शौंप दिया है और इसपर संवेदना पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *