सुरेश प्रसाद आजाद

06 सितंबर 2024 को जिला पदाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा समाहरणालय स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला भू-अर्जन शाखा, राजस्व शाखा, जिला पंचायत राज कार्यालय, नजारत शाखा, आदि कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में सभी कार्यालयों में साफ-सफाई एवं समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कार्य स्थल पर ससमय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। बिलम्ब से आने वाले पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने प्रधान लिपिकों को निर्देश दिया कि वे रोकड़ पंजी, वेतन आदि पंजी का संधारण सही ढ़ंग से करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा अभिलेखागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोवस्त अन्तर्गत समाहरणालय में अभिलेखागार कार्यालय के बाहर आम नागरिकों द्वारा अपने-अपने नकल प्राप्त करने हेतु लम्बी कतारें लगी हुई थी। कार्यालय में प्रवेश करने पर पाया गया कि एक दिन में लगभग 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। आवेदन प्राप्त करने हेतु तथा नकल की प्रति देने हेतु एक ही काउन्टर का ही प्रयोग किया जा रहा था, जिससे आम नागरिकों को प्राप्ति एवं वितरण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपस्थित आवेदकों द्वारा शिकायत किया गया कि आवेदन जमा करने के उपरांत काफी दिनों के बाद खतिहान की नकल प्राप्ति हो रही है। इस संबंध में उपस्थित प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार नवादा सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्राप्ति एवं वितरण हेतु एक-एक अतिरिक्त काउंटर शीघ्र संचालित किया जाय, ताकि आवेदकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आवेदन के पावती रशीद पर नकल देने की संभावित तिथि को अंकित किया जाय। कार्यालय में सुचारू रूप से व्यवस्था करने हेतु प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री लक्षमण प्रसाद, उच्च वर्गीय लिपिक मृत्युंजय कुमार मृणाल, सुधीर कुमार सुधाकर, निम्नवर्गीय लिपिक श्रीमती संजना कुमार, अनुसेवक चन्द्रभूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे।