जिलाधिकारी के द्वारा की गई लोक शिकायत मामलों की सुनवाई …..

  •  सुरेश प्रसाद आजाद

   ० लोक शिकायत मामलों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निवारण सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश 

      ० बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, जिसके लिए सभी पदाधिकारी इसके प्रति सजग, सक्रिय एवं संवेदनसील रहेंगे ।

 आज मंगलवार को जिलाधिकारी नवादा श्री आषुतोष कुमार वर्मा द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ट में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और उसका निवारण किया गया। जिलाधिकारी श्री वर्मा द्वारा आज कुल 06 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 04 का आॅन स्पाॅट निवारण कर दिया गया। शेष दो मामलों में लोक शिकायत निवारण के लिए संबंधित पदाधिकारी को दो दिन का समय दिया गया ।

     आज सुनवाई में निवारण किये गए अपीलार्थी का नाम प्रखंड मेसकौर, ग्राम-विसिआईत के सुरेन्द्र प्रसाद, प्रखंड नवादा, ग्राम-सिरपत के शीला देवी, रजौली प्रखंड, ग्राम-हरदिया के सकलदेव रजक, प्रखंड पकरीबरावां के मिथलेष कुमार के समस्याओं का बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत निवारण किया गया । 

      जिलाधिकारी श्री आषुतोष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 का सफल क्रियान्वयन बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निवारण अतिआवश्यक है। सभी पदाधिकारी सजग रहें। लोक प्राधिकारों को संवेदनशीलता एवं तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *