जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक ……

सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकार श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में धानाधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक

जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति, किसानों का निबंधन, भुगतान, कैस क्रेडिट आदि की समीक्षात्मक बैठक हुई ।

     धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुसार नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । जिला में धान अधिप्राप्ति का क्रय प्रतिशत 14, भुगतान का प्रतिशत 76, लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति में पिछड़ने वाले जिले के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक अवरूद्ध किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति नहीं होने तक वेतन अवरूद्ध रहेगा।

      हिसुआ-11.6 प्रतिशत, नारदीगंज-8.4 प्रतिशत और नवादा में 8.84 प्रतिशत धान का क्रय हुआ है जो लक्ष्य से काफी पीछे है। नारदीगंज प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अकर्मण्यता, लापरवाही और लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर प्रपत्र ’क’ गठित करने का निर्देश दिया गया ।

  जिलाधिकारी ने कहा कि 15 नवम्बर 2023 से धान की अधिप्राप्ति हो रही है लेकिन विगत डेढ़ माह में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दो-दो सौ एमपी प्रतिदिन धान प्राप्ति करने का लक्ष्य दिया गया है। धान विक्रय के बाद संबंधित किसानों को उनके खाता में राशि स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी पंचायतों में किसान चैपाल और गोष्ठी करने का निर्देश प्रखंड कृषि पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दिया ।

       धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को निबंधन कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने का सख्त निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपने मुख्यालय क्षेत्र में ही रहने का निर्देश दिया गया और स्थानीय आवासन का पता देने के लिए निर्देश दिया गया। 

    आज की बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे और बिना सूचना के 05 प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गए। जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। अपेक्षित प्रगति नहीं होने तक वेतन को अवरूद्ध करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। जिले में इस वर्ष धान का आच्छादन 95 प्रतिशत हुआ है। 2041 किसानों से क्रय किया गया है, जिसमें से 1838 का एडवाईस जेनरेट किया गया है और 1546 किसानों का भुगतान किया गया है जिसका प्रतिशत 76 है।

     आज की बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर जिला दंडाधिकारी, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री राजीव रंजन एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री सुनील कुमार सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *