जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं तकनीकी विभाग से संबधित हुई बैठक …

सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं तकनीकी विभाग से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं तथा किये जा रहे विभिन्न कार्याें की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं एवं कार्याें के प्रगति के समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करायें तथा लंबित कार्याें को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को लंबित चल रहे भूअधिग्रहण, अतिक्रमणवाद, भूमि विवाद, राजस्व, आपदा और उनके स्तर से किये जाने वाले कार्याें पर संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने तकनीकी विभाग के पदाधिकारी को योजना को चलाने में आ रही समस्या विशेष तौर पर भूमि उपलब्धता या भूमि संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र या अन्य समस्या से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी तकनीकी विभागों से संबंधित अधिकारियों को कहा कि अवसंरचना निर्माण और अन्य निर्माण कार्याें से संबंधित योजनाएं अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सभी संबंधित तकनीकी अधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय करते हुए समय के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्याें को पूर्ण करेंगे।

  आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, गोपनीय प्रभारी नवादा, सहायक डीएफओ, डीसीएलआर रजौली/नवादा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *