जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कार्यालय रजौली का निरीक्षण…

सुरेश प्रसाद आजाद

रजौली अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश , अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी

जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश के द्वारा आज अनुमंडल कार्यालय रजौली का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अनुमंडल कार्यालय के निचले तल के बाईं ओर कमरों में निबंधन कार्यालय रजौली संचालित है, उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी रजौली से स्पष्ट करने को कहा गया कि इस भवन में किस स्थिति में निबंधन कार्यालय संचालित है । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अनुमंडल कार्यालय भवन में सीसीटीवी संचालित नहीं है इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी अधिष्ठापित करें ।

अनुमंडल कार्यालय भवन के निचले तल में काफी गंदगी पाई गई जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को निर्देश दिया गया कि नगर पंचायत रजौली से समन्वय स्थापित कर उसे साफ-सफाई करा लेंगे। निरीक्षण के क्रम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता रजौली कार्यालय के बाहर  कॉरिडोर में लोहा का कबाड़ पाया गया जिसे शीघ्र ही  हटाने का निर्देश डीसीएलआर रजौली को दिया गया । निर्वाचन शाखा अनुमंडल कार्यालय रजौली के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कार्यालय में अनुपयुक्त निर्वाचन संबंधी पुराने प्रपत्र ,मतदाता सूची यत्र- तत्र रखे हुए हैं , इस संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को दिया गया ।

जिलाधिकारी ने रजौली चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चेक पोस्ट रजौली में मुख्यत: दो विभाग परिवहन तथा उत्पाद के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति होमगार्ड, पुलिस जवान, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि वाहनों का चेकिंग एवं चलान काटने का कार्य किया जा रहा था । चेक पोस्ट पर विधिवत चेकिंग की व्यवस्था नहीं थी। वेट मशीन, स्कैनर कुछ सीसीटीवी कैमरा एवं डिस्प्ले यूनिट सही तरीके से संचालित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया । वही उत्पाद के प्रभारी पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद करने का भी निर्देश दिया ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीसीएलआर रजौली,प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *