सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 12 अप्रैल 2025 ।

नगर के विजय बाजार चौक पर वर्षों से खराब पड़ा चापाकल लोगों को चिढ़ा रहा है। इसके खराब रहने के कारण यहां के अगल-बगल के सैकड़ो दुकानदारों को गर्मी के दिनों में जल समस्या से गुजरना पड़ता है। इस संबंध में चापाकल के बगल में बैठे ठेला वाले नरेश से पूछने पर पता चला कि यह चापाकल तो वर्षों से बंद पड़ा है। जबकि इस चापाकल से अगल-बगल के सैकड़ो दुकानदार लाभान्वित होते रहे हैं परंतु यह कई माह से खराब रहने के कारण बंद पड़ा है । इस संबंध में सामने के दुकानदार व पेपर एजेंट संजय कुमार ने बताया कि इस चापाकल के खराब होने से अगल-बगल के सैकड़ों दुकानदारों को जल समस्या से रुबरु होना पड़ रहा है। समाचार पत्रों से पता चला है कि सरकार द्वारा मार्च से ही चापाकल मरम्मती के लिए उड़न दस्ता रवाना किया गया है।

इस तरह नगर के वार्ड नंबर 24 के पम्पूकल रोड स्थित डोम टोली एवं चौधरी टोला में कई चापाकल खराब पडा़ है परंतु अब तक बनने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे लोगों जल समस्या से गुजरना पड़ रहा है ।