चयनित मेटों का जिला स्तर पर दो‌ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,(बिहार) ।

स्थानीय नगर भवन नवादा में जिला स्तर पर मेटों में चयनित दीदियों ‌को उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया ।

    बताया जाता है कि विभाग के निर्देशानुसार जीविका दीदियों को‌ जिला ‌स्तर मनरेगा अंतर्गत कार्यों में मेट के रूप में चयन किया गया है ।  मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड तकनीकी एवं अन्य मनरेगा कार्यों से संबंधित जीविका दीदियों को मेट के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

‌        उक्त संबंध में उप विकास आयुक्त ने जीविका दीदियों से कहा कि आप पूरी तरह से प्रशिक्षण लेकर मनरेगा कार्यों को अच्छी तरह से क्रियान्वित करें ।

  उन्होंने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर आप लोगों को इस कार्य ‌मे किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना करना ना पड़े जिसके लिए आप लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

  बताते चलें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अर्थात मनरेगा के अंतर्गत पात्रता इच्छुक परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है । उस जाब कार्ड के आधार पर मनरेगा में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है । यह कार्य 5 किलोमीटर की दूरी के ‌अन्तर्गत दिया या जाता है।

     इस संबंध में उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायत में अपना पंजीकरण 5 वर्षों में एक बार ही करवाना पड़ता है । परंतु कार्य के लिए जितनी बार काम की जरूरत पड़ती है, उतनी ही बार आवेदन करना करना पड़ता है । इसमें 7 घंटे ही काम लिया जाता है । जिसके बदले ₹228 की दैनिक मजदूरी उनके पोस्ट ऑफिस या बैंक खाते में प्रदान की जाती है ।

 इस अवसर निदेशक डीआरडीए श्री राजीव कुमार , डीपीओ मनरेगा श्री नीरज कुमार , जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद ,एमआईएस पदाधिकारी मो० रजा मोहसिन , डीपीएम श्री पंचम दांगी  एवं जिला के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *