सुरेश प्रसाद आजाद

श्जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मी नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि ई-शिक्षा पोर्टल पर उपस्थिति शत्-प्रतिशत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 11ः30 बजे तक उपस्थिति ऑन लाईन अवश्य बना लेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस विद्यालय में पोर्टल पर उपस्थिति शून्य है, वहॉ अविलम्ब कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में पंचायतवार कमिटी का गठन कर उपस्थिति से संबंधित विद्यालय की जॉच करेंगे। विद्यालयों में नामांकण शत्-प्रतिशत करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में विद्युतीकरण, माध्यमिक विद्यालयविहीन पंचायतों में निर्माण, जल जीवन हरियाली, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, मुख्यमंत्री जनता दरबार आदि के मामले की समीक्षा की गयी एवं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान होना चाहिए। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी द्वारा 15 अगस्त के बारे में समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2024 की तैयारी अवश्य कर लें।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ओएसडी, डीपीओ स्थापना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।