अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज ,(नवादा) 28 अप्रैल 2025 ।

वारिसलीगंज प्रखण्ड उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर में मुखिया प्रभु प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को बाल सभा का आयोजन हुआ। बैठक में पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक राजेश प्रभाकर तथा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमिताभ प्रसाद मौजूद रह कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में जिला समन्वयक ने कहा कि बच्चों की आवाज़ सुनी जाए तथा उनके अधिकारों का सम्मान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बाल सभा का नियमित आयोजन की आवश्यकता बताई। कहा गया कि मोहिउद्दीनपुर पंचायत की मध्य विद्यालय में बाल संसद के बच्चों संग प्रथम बैठक इसका शुभारंभ है। कहा गया कि कम से कम तीन महीने में एक बार पंचायत के बच्चों की बाल संसद की बैठक हो जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहकर बच्चों को उत्साहित करें, ताकि बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जिम्मेवारियों की पुख्ता समझ बन सके। मौके पर मुखिया ने अपने दायित्वों का तहत अपना समर्पण दुहराते हुई हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने बाल संसद को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधान कौंतेय कुमार ने बाल संसद, मीना मंच, यूथ क्लब, इको क्लब की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए किया।विद्यालय प्रधान ने बाल संसद की बैठक के लिए श्री राजेश प्रभाकर एवं बाल संसद एवं मोहल्ला सभा के लिए समर्पण भाव से काम करने वाले राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्रीकांत कुमार को कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।