उठो, जागो तब-तक मत रुको जब-तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय ….

-सुरेश प्रसाद आजाद 

     सिरदला प्रखंड के अंतर्गत गुलाबनगर निवासी वर्तमान नवीन नगर नवादा में आवासित समाजसेवी व सेवानिवृत शिक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा जी के द्वारा अपने कमिटमेंट के अनुरूप निर्माणाधीन शिक्षा के मंदिर कुशवाहा छात्रावास नवादा‌ के निर्माण हेतु सामाजिक सोच की तत्परता के मद्देनजर  आज भी मौर्य नगर स्थित निर्माधीन कुशवाहा छात्रावास नवादा पहुंचकर 11000/- रुपए समर्पित  कर आर्थिक मददगार बने । इसके  पूर्व भी 10,050/- रुपए उनके द्वारा सहयोग किया गया था । इस प्रकार उनके द्वारा सहयोग की गई कुल राशि 21 हजार 50 रुपया किया गया है । 

        ज्ञातव्य हो कि श्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा जी हाल ही में बीपीएससी द्वारा नव चयनित सहायक निदेशक व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अजय कुमार सिंह जी के पिता श्री हैं । 

         इस संबंध में समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री राजेंद्र प्रसाद एवं उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाइयां दी है ।

      समिति के सदस्यों ने कहा कि समाज के द्वारा अगर इसी तरह निरंतर आर्थिक मदद मिलता रहा तो निश्चित रूप से लक्ष्य के अनुरूप 200 प्रतिभागियों के  लक्षित  कुशवाहा छात्रावास नवादा को आंशिक रूप से 2024 में शुभारंभ करने में सफलता हासिल कर 

 सकेंगे ।

 ” उठो, जागो और तब-तक मत रुको जब-तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए…..    

         इस संबंध में केकेएस‌ समिति के सदस्यों ने कहा 

 कि समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने की प्रतिबद्धता व मिशन आने वाले समय में समाज के हर  क्षेत्रों में शैक्षणिक , आर्थिक , सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्रांति को अस्थाई रूप से मजबूती प्रदान करते हुए नया इतिहास लिखेगा‌ । हमलोग वही कर रहे हैं जो समाज की चाहत है । बस इसे समझने की जरूरत है।

        इस संबंध में केकेएस के पदाधिकारियों ने कहा है कि समाज के आप सभी सदस्यों से आग्रह करूंगा कि इस ऐतिहासिक मिशन में सहायक बने और अथा 

 संभव तन-मन और धन से मददगार बने। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *