इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का पांचवे दिन शांतिपूर्वक सम्पन्न

सुरेश प्रसाद आजाद 

      इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के आज पांचवें दिन जिले के सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा चल रही है। प्रथम पाली में आईएससी एवं आई कॉम के लिए हिन्दी एवं द्वितीय पाली में आईए के लिए इतिहास एवं आईएससी के लिए एग्रीकल्चर विषय का परीक्षा आयोजित की गयी थी।

      प्रथम पाली में 20632 परीक्षार्थियों के बदले 20394 उपस्थित रहे एवं 238 अनुपस्थित पाये गए।

     द्वितीय पाली में 10446 परीक्षार्थियों के बदले 10232 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 214 अनुपस्थित पाये गए। 

     आज नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं पकड़े गए।

आज विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखंे। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।

      आज जिला नियंत्रण कक्ष में डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती निरूपमा शंकर (वरीय प्रभार में), डीपीओ लेखा योजना श्रीमती आरती रानी, प्रधान लिपिक श्री हरेन्द्र कुमार, अवर योजना पदाधिकारी श्री संदीप यादव, आईसीडीएस के हेना तबस्सुम, शम्भू कुमार, अरविन्द कुमार पाण्डेय, राम सिंहासन शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *