इंटरमीडिएट परीक्षा में बाउन्ड्री पार करने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज

सुरेश प्रसाद आजाद 

 जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा द्वारा सूचित किया गया है कि दिनांक 01.02.2025 को प्रथम पाली में दो केन्द्र पर केन्द्र कोड 2319 कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में पॉच परीक्षार्थी (अनिषा कुमारी, तनीषा कुमारी, श्रुती कुमारी, दिप्ती कुमारी एवं पुनम कुमारी) एवं केन्द्र कोड 2317 गॉधी इंटर विद्यालय नवादा में तीन परीक्षार्थी (कल्पना कुमारी, छोटी कुमारी एवं सानिया कुमारी) परीक्षा केन्द्र पर विलम्ब से आने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा प्रवेश नहीं दिया गया, जिसपर परीक्षार्थियों द्वारा बॉउन्ड्री फांदकर प्रवेश करने का प्रयास किया गया |  इन छात्रों के विरुद्ध बाउंड्री फांदकर प्रवेश करने के आरोप में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ज्ञातव्य हो कि सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा स्पष्ट है कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर विलंब से पहुॅचने के कारण चाहर दिवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन तथा क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में माना जायेगा। साथ ही यह कदाचार रहित परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी समझा जायेगा।

 इसके अतिरिक्त कुल 7 परीक्षार्थी कदाचार में पकड़े गए जिसमें इंटर विद्यालय नवादा के तीन परीक्षार्थी, गांधी इंटर विद्यालय नवादा में दो परीक्षार्थी, इंटर विद्यालय हिसुआ में एक परीक्षार्थी एवं कन्या मध्य विद्यालय नवादा में एक परीक्षार्थी शामिल हैं।

  प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17 हजार 858 में से 17 हजार 619 उपस्थित रहे एवं 239 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 07 है।

       द्वितीय पाली में 1633 परीक्षार्थी में से 1587 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *