नवादा,(बिहार) गोविंदपुर के सुघड़ी एवं रजौली के हरदिया पंचायत के जीविका बैंक सखी के निर्मला कुमारी एवं रंजू देवी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जीविका दीदियों को वित्तीय साक्षरता एवं डीजल लेन- देन के बारे में प्रशिक्षण दिनांक 22 फरवरी 2023 से दिया गया जो अगस्त 2023 तक दिया जाएगा ।
- इस अवसर पर जिला जीवका कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी , समुदाय वित्त प्रबंधक श्री चंदन कुमार एवं अंग प्रोफेशनल वित्तीय समावेशन माही राय के साथ-साथ प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजौली के श्री मनीष कुमार , क्षेत्रीय समन्वयक अर्चना कुमारी उपस्थित थी ।
- उक्त कार्यक्रम में 130 जीविका दीदियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक शुरुआत की ।