नवादा,(बिहार)। अकबरपुर प्रखंड के बड़ेल पंचायत के डेरवा गांव में मालती इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवन कुमार बिहार सरकार ने बताया कि इस इंडस्ट्री में चार प्रकार के चीजों का निर्माण किया जाएगा । जिसमें फलायेस ब्रिक, पेवर ब्लॉडक, मिनरल वाटर एवं फ्लेवर जूस है।
इस इंडस्ट्रीज में आधुनिक उपकरण एवं तकनीकी उपकरणों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्रीज के लगाने से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। जिसमें फिलहाल एक सौ मजदूरों की जरूरत पड़ेगी। इंडस्ट्रीज के निर्देशक श्री संजय कुमार सिंह जो गुजरात में रहकर पढ़ाई कर उद्योग के विषय में जानकारी हासिल कर अपने अनुभव के आधार पर अपने जन्म भूमि की धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं ।
इस संबंध में निदेशक पंकज कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी मिलकर उक्त कार्य का अंजाम दे रहे हैं। और आगे भी इंडस्ट्रीज को बढ़ाने में सहयोग करते रहेंगे । अगर सरकार का सहयोग मिला तो हम लोग मिलकर इंडस्ट्रीज को औऊ आगे बढ़ाएंगे
उन्होंने उक्त बातों के संबंध में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार सरकार से हर संभव मदद मिलेगी ।
मंत्री ने इंडस्ट्री तक आने वाली सड़कों के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा द्वारा उनका निर्माण किया जाएगा । साथ ही साथ दोनों तरफ पौधारोपण कराया जाएगा एवं इंडस्ट्रीज के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन झुंलन कुमार उर्फ बंटा , निदेशक पंकज कुमार सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष श्री विजय कुमार वर्मा बडैल मुखिया दीपमाला आदि उपस्थित थे।