अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम

के अन्तर्गत अहम बैठक का आयोजन किया गया 

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 23 अप्रैल 2025 । 

 निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर  अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य 237 विधानसभा क्षेत्र के उन मतदान केंद्रों की पहचान और समीक्षा करना था, जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत (Voter Turnout Ratio – VTR) सबसे कम रहा था। अधिकारियों ने इस विषय पर गहन चर्चा की और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की।

एसडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक मतदाता का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक, रैली, पोस्टर-बैनर और डिजिटल माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक मतदाता चुनाव में भाग लें।

इस बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, मुखिया, वार्ड पार्षद सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *