अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश सुशासन राज में धूल चाट रहा है।

नवादा से डी के‌‌ अकेला की रिपोर्ट 

नवादा ,11फ़रवरी : गया जिले के अंतर्गत वजीरगंज प्रखंड सह विधान सभा क्षेत्र के घुरियावां भरेटि गांव के केदार प्रसाद स्थायी निवासी हैं। केदार प्रसाद नवादा जिले के नारदी- गंज थाना में बिहार सरकार के आपातकालीन हेल्प गाड़ी के चालक व कार्यरत हैं। केदार प्रसाद के गांव घुरियावां भरेटि के ही एक सरकारी संरक्षण प्राप्त दवंग एवम् अपराधी चरित्र के लम्पट बालेश्वर यादव अपनी दवंगता का सरकारी नियम- कानून को ठेंगा दिखाते हुए नंगा नाच का अद्भुत बेमिशाल उदाहरण पेश किया है। केदार प्रसाद जब अपने रैयती जमीन में अपना मकान बनाना शुरू किया तथा अपने ड्यूटी पर चले आने के उपरांत बालेश्वर लयादव ने गैर क़ानूनी तरीके से हमारे घर के दरबाजा को जबरन अवरुद्ध कर दिया। इसके कारण हम सभी परिवार बेहद परेशानी व संकट  से काफी नाकोदम है। 

    इस कृत्रिम संकट से छुटकारा पाने के उद्देश्य से वजीरगंज थाना अध्यक्ष,अंचल अधिकारी,डीडीसी,व  एलआरडीसी को पिछले दिनों लिखित आवेदन पत्र दिया हूँ। एल आर डी सी और सम्बंधित अधिकारी के द्वारा अवैध गैरकानूनी तरीके से किये गए अतिक्रमण को हटाने का आदेश मिल चूका है,इसके वाबजूद भी वजीरगंज थानाध्यक्ष व अंचल अधिकारी के कानों पर जरा सा भी जूं तक न रेंग रहा है।  दवंग व लम्पट बालेश्वर यादव पैरवी-पहुंच और सिक्को के थैली के बल पर रिश्वतखोर थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी को खरीद कर उसे पूर्ण निष्क्रिय व पंगु के श्रेणी में ला खड़ा कर दिया है। जिसके चलते अवैध अतिक्रमण हटाने के बजाय सरकारी आदेश टांय-टांय फ़ीस हो गया। आश्चर्य की की बात तो यह है कि एक कार्यरत सरकारी कर्मी पुलिस की बात कोई सुनने को तैयार नहीं है और अवैध अतिक्रमण को हटाने की ऊपरी  अधिकारी के आदेश की निर्लज्जता- पूर्वक खुलेआम धज्जियाँ उड़ाकर निर्मम मखौल किया जा रहा है। केदार प्रसाद की पुलिस-प्रशासन तथा सरकार से लम्बे समय से दवंग बालेश्वर यादव द्वारा जबरन  गैर क़ानूनी तरीके से किये गए घर के दरबाजे को अतिक्रमण से अविलम्ब मुक्त कराने की मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *