अकबरपुर प्रीमियर लीग शाट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन‌ संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया 

  • राजीव कुमार बाबी

बीती रात्रि अकबरपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में अकबरपुर प्रीमियर लीग शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अकबरपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पासवान, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, ओल्ड इस गोल्ड के संस्थापक सदस्य राजीव कुमार बॉबी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया । इस अवसर पर डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने बैटिंग कर एवं सब इंस्पेक्टर नवनीत कुमार पाठक ने गेंदबाजी कर किया। इसके पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों एवं उपस्थित दर्शकों के साथ राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवाद शुभारंभ किया गया ।

 कार्यक्रम का उद्घाटन करते  अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद जी ने मैसेज कर आयोजित कार्यक्रम एवं खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश दी गई ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं टूर्नामेंट के बीच में कभी भी आ जाऊंगा ।  उद्घाटन मैच में अकबरपुर आजाद मोहल्ला के कप्तान शुभम कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

 पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद मोहल्ला की टीम निर्धारित 8 ओवर में 50 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया । चार विकेट के नुकसान पर जिसको रजत की टीम ने आसानी से एक विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया । विजेता टीम के सदस्य अबरार को मैन ऑफ द मैच प्रवीण कुमार वर्मा,करणी सेवा के अध्यक्ष बबलू सिंह के द्वारा प्रदान किया गया . जबकि अंपायर की भूमिका अजीत कुमार एवं प्रशांत कुमार सिन्हा ने निभाया.  स्कोरिंग की भूमिका हनी कुमार एवं हिमांशु वर्मा ने अदा किया।

 इस अवसर पर ओल्ड इस गोल्ड के योगेंद्र कुमार बजरंगी बरनवाल रंजीत वर्मा ,संदीप राजवंशी ,रोहित वर्मा ,सुभाष वर्मा, दिवाकर पांडे, सुभाष कुमार बग्गा अरुण यादव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *