V I P के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी का कार्यकर्ता संवाद सम्पन्न।

नवादा से डी के अकेला की टिपोर्ट

नवादा ,13 फ़रवरी : V.I.P.के राष्ट्रिय

अध्यक्ष मुकेश सहनी का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन आज नवादा शहर के गोंदापुर के होटल लक्ष्मी पैलेश में सम्पन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति बीरेंद्र चौहान ने किया। आयोजित उक्त कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में अति पछड़े समुदाय के सैक़डों नीडर कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से उत्साहपूर्वक शामिल हुए। 

 V.I.P. के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में प्रधान वक्ता व अतिथि के बतौर V.I.P.के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी थे। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब अति पिछड़े समाज को तेजी से एकजुट होकर अपने सबल दावेदारी पेश करते हुए अपना सम्मानजनक हक-अधिकार को हासिल करना वर्तमान परिस्थिति की फौरी मांग बन चूका है। इसके लिए पिछड़े समाज की जागरूकता तथा एकजुटता होना प्राथमिकता के रूप में सबों को संकल्पित होकर लेना लाजमी व जरूरी है।अपने न्यायोचित हक-अधिकारों को आज सुरक्षित करने की गारंटी के लिए हमलोगों को शिक्षित व संगठित होकर संघर्ष के लिएअग्रिम कतार में खड़ा होने के अलावे दूसरा कोई बचा विकल्प नहीं है।

डबल इंजन की सरकार की क्रूर उपेक्षापूर्ण नजरिया,दमनात्मक रुख, भेदभावपूर्ण रवैया और दोयम दर्जे की श्रेणी से छुटकारा पाना तबतक संभव नहीं है,जबतक हम सभी लोग जागरूक और एकजुट नहीं होते हैं। 

  बिहार में विधान सभा का चुनाव हमलोगों के सामने मुंहवाये खड़ी है। इस चुनाव में तन-मन-धन से अपनी पूरी ताकत को झोंककर बेहतर प्रदर्शन व परिणाम हासिल करना ही हमारे व हमारे भावी पीढ़ियों के लिए विकास,उन्नति,सुख और शांति का राह प्रसस्थ करेगा। हम सबों को यह गुरुतर जिम्मेवारी को सहर्ष स्वीकार किये बिना सब गुड़ गोबर हो जायगा इसिलए हमलोगों को समय रहते ही सचेत व सक्रिय हो जाना मौजूदा वख्त की अहम् पुकार है। आये मौका हाथ से निकल जाने पर पछताने के शिवा दूसरा कोई चारा नहीं है। V.I.P. बिहार में विधान सभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से प्रारम्भ कर दिया है,जिसकी एक जीता जागता ताज़ा उदाहरण नवादा में आयोजित आज का यह कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन है। 

 इस कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में क्रमशः अशोक कुमार क्रांति,नरेश केवट,प्रताप निषाद,विद्याभूषण निषाद,मनोज केवट,राजू केवट, होटल लक्ष्मी पैलेश के प्रोपराइटर जितेंद्र चौहान,पूर्व जिला परिषद के पति बीरेंद्र चौहान,लक्ष्मण चौहान, विनोद चौहान ,दोना पंचायत के पूर्व मुखिया रामू सिंह चन्द्रवंशी समेत दर्जनों कार्यकता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *