नवादा,01 अप्रैल 2025 ।
० मुद्दा गया से भागलपुर रेल खंड पर इंटर
सिटी ट्रेन चलाने की मांग जिससे रेल
यात्री को लाभ और सरकारी राजस्व
में बढ़ोतरी होना अनुमान ।

भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी के वरिष्ट नेता सह पूर्व जिला सचिव तथा KLS कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नरेश चन्द्र शर्मा द्वारा जनहित में दिया गया ताजा जबर्दस्त इंटरभ्यु की जरा गहराई से दीदार कर रु-ब-रु हों। पत्रकार की ओर से पूछे गए सवाल दो टूक जबाव ।
पत्रकार : जिले की रेल यात्रियों और खासकर गया से भागलपुर जाने में घोर कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस जटिल गम्भीर संकट से कैसे छुटकारा पाना संभव है .
डॉ शर्मा : यह सर्वविदित है कि गया से भागलपुर रेलखंड में मात्र एक दैनिक हाबड़ा-गया ट्रेन है। कोलकत्ता के लिए मात्र एक ट्रेन चलने के कारण यात्रियों की भारी भीड़ होती है। कई बार तो अपने निश्चित प्लेटफार्म पर यात्री नहीं तो गाड़ी से उत्तर पाते हैं और न चढ़ ही पाते। इससे यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रेल यात्री के समक्ष उतपन्न विकट समस्या से स्थायी छूटकारा पाने के लिए बढ़ती जनसंख्यां के अनुपात से यायतायात की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करना लाजमी है। रेल यात्री की असुविधा के मध्येनजर भारत के प्रधान मंत्री, रेल मंत्री तथा नवादा के सांसद विवेक ठाकुर से भागलपुर से गया रेलखंड पर अविलंब एक जोड़ी इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग सरगर्मी से किया है। साथ ही नवादा लोकसभा के सभी 6 विधायकों से विधान सभा में यह न्यायोचित जन-हित मुद्दे को उठाने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि आज यह वर्तमान उतपन्न परिस्थिति में यह एकमुश्त सर्वदलीय मांग में तब्दील हो चूका है। समस्याग्रस्त जनता के बीच से भी जोर-शोर से यह मांग व आवाज अब उठ रही है।

पत्रकार : नई इंटरसिटी ट्रेन चलने से यात्रियों और रेल सरकार को कौन सा लाभ होगा .
डॉ शर्मा : पहली बात तो हाबड़ा जाने वाली सिर्फ एक ट्रेन से धक्कामुकी व जरूरत से ज्यादा भीड़ छट जायेगी। भीड़-भड़का में नहीं ट्रेन चढ़ पाने के चलते छूट जानेवाले हर किसी यात्री का एकाएक सिरदर्द ,बेचैनी व परेशानी तो बढ़ जाना स्वभाविक है। कभी-कभी तो अचंभित कर देने वाली घटनाएँ घट जाया करती है। एक परिवार के कुछ व्यक्ति ट्रेन में चढ़ या ट्रेन से उत्तर गए। कुछ गाड़ी में और कुछ प्लेटफार्म पर छूट जाने के चलते दोनों का माली हालात काफी पतली हो जाया करती है। रेल यात्री को नई इंटरसिटी ट्रेन चलने से हाबड़ा ट्रेन का लोड कमेगा, रेल यात्रियों को प्रत्यक्ष आराम का लाभ मिलेगा और रेल के राजस्व में भी गुणात्मक बृद्धि होगी।
पत्रकार : रेल यात्रियों की रोजमर्रे की समस्या से स्थायी के लिए आपकी पार्टी की क्या भावी योजना है .
डॉ शर्मा : सीपीआईएम,जिला शाखा नवादा की ओर से निकट भविष्य में बड़े शहर में सघन जन सम्पर्क और यायतायत की सुविधा में बढ़ोतरी के दृष्टिकोण से गया-भागलपुर रेलखंड में एक जोड़ी इंटरसिटी ट्रेन संचालित करने के लिए चरणबद्ध धारावाहिक आंदोलन करेगी। जरूरत पड़ने पर सम्बंधित मंत्री या पदाधिकारियों के कार्यालय व आवास का घेराव किया जायगा,जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। जबतक भागलपुर-गया रेल खंड में इंटरसिटी ट्रेन की परिचालन सेवा शुभारम्भ नहीं होगी,तबतक पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण जनतांत्रिक तरीके से जन आंदोलन क्रमबद्ध जारी रहेगा। इसके लिए चाहे जिस भी तरह की कीमत पार्टी को चुकानी पड़े ,हम सभी वफादार,अनुशासित व संघर्षशील सिपाही वो कीमत एवं कुर्बानी देने के लिए हमेशा तत्पर व तैयार हैं।