जनता दरबार में हुआ कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

सुरेश प्रसाद आजाद

06 सितंबर 2024 को जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य रूप से आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, विद्युत, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। आज की जनता दरबार में कुल 56 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

  आज की जनता दरबार में अंचल-हिसुआ, ग्राम-महमदपुर के जितेन्द्र कुमार, ग्राम-नेहालुचक के उमेश पासी, थाना-अकबरपुर, पंचायत-गोविंद विगहा, ग्राम-चंडीपुर के पुतुल देवी, प्रखंड-नवादा, ग्राम-भगवानपुर के गायत्री देवी, थाना-नवादा सदर, ग्राम-बुधौल जंगल बेलदरी के नवल कुमार, अंचल-नवादा सदर, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-समाय के रामनन्दन सिंह ने अपने-अपने आवेदन को लेकर शिकायत किया, जिसे कुछ मामलों को जिलाधिकारी द्वारा ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया एवं अन्य मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जॉच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। 

  आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजकुमार सिन्हा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *