सुरेश प्रसाद आजाद

28 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सिविल वर्क शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक) में वृहत पैमाने पर निर्धारित मानक के अनुरूप भौतिक सुविधाओं को विकसित किया जाना है, जिसके लिए समिति का गठन किया गया है। भौतिक सुविधाओं की परिपूर्णता हेतु आवश्यकता की गणना निम्नलिखित सुविधाओं के लिए की गयी है:-शौचालयों की मरम्मति, शौचाय की सुविधा, पेयजल की सुविधा, रसोईघर का निर्माण (पारंपरिक विद्यालयों में) विद्युतीकरण, बेंच-डेस्क की सुविधा, वृहत् मरम्मति/जीर्णाेद्धार का कार्य, अतिरिक्त वर्गकक्ष, कार्यालय एवं प्रयोगशाला के उपयोग की सामग्री, नया विद्यालय भवन, चहारदीवारी का निर्माण आदि। उक्त प्रस्तावित योजना से संबंधी प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में खेल का मैदान अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चों का पोजिटिव माइंड सेट के लिए खेल-कूद अति आवश्यक है, इससे बच्चों का पठन-पाठन में काफी महत्वपूर्ण रखता है। बच्चों में खेल-कूद एवं मनोरंजन के साथ पढ़न-पाठन में रूची बढ़ती है।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा श्री दीपक कुमार मिश्रा, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
