पूर्व श्रम राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से

  स्व.जेहल प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि मनाई  गई…. 

  • शम्भू विश्वकर्मा

नवादा, 19 अगस्त । नवादा के महान विभूति जनसेवक नेता स्व. जेहल प्रसाद जी की आठवीं पुण्यतिथि आज पथरा इंग्लिश गाँव स्थित उनके भव्य स्मारक स्थल पर मनाई गई.

         पूर्व श्रम राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से आयोजित पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल प्रसाद सिंह ने किया जबकि समारोह को सैकड़ों अनुयाइयों ने संबोधित कर जेहल प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 कार्यक्रम की मेजवानी करते हुए विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और स्व जेहल प्रसाद के बताये गए रास्ते पर निरंतर चलते रहने का वादा किया ।

   इस अवसर पर रजौली विधायक प्रकाशवीर , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी , हिसुआ विधायक नीतू सिंह , जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी आदि ने जेहल बाबू की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । 

  इन अतिथियों ने अपने संबोधन में जेहल बाबू को महान विभूति और गरीबों का रहनुमा बताया । उनके सामाजिक सरोकारों को उद्धृत करते हुए समाजसेवी मथुरा प्रसाद ने कई संस्मरण सुनाये । 

       इस मौके पर महेंद्र यादव , सुरेन्द्र यादव , अवधेश प्रसाद , संजय भारती , शशिभूषण शर्मा , अर्जुन सिंह , जिला पार्षद वीणा देवी , दशरथ प्रसाद , सुरेन्द्र यादव , तौकीर शहंशाह , सोनू सिन्हा ,राजू सिन्हा ,  दिपु साव , पंकज साव , जितेंद्र साव समेत सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि और समाज सेवी उपस्थित रहे ।

       इस अवसर पर स्व जेहल प्रसाद बीएड कॉलेज के सभाकक्ष में भव्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे जिले के दर्जन भर नामचीन चिकित्सकों द्वारा लगभग 500 मरीजों का मुफ़्त इलाज , जांच एवं आवश्यक दवाई प्रदान की गई ।

 चिकित्सकों में डॉ रवीश कुमार , नीरज कुमार , डॉ प्रेम सागर चौधरी , डॉ गिशु स्वेता , डॉ प्रेम प्रकाश , डॉ शैलेन्द्र कुमार यादव , डॉ केपी सिंह , डॉ महेश कुमार आदि मौजूद थे जो अलग अलग रोगों के विशेषज्ञ माने जाते हैं । 

 कार्यक्रम के दौरान महाभोज का सफल आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया । खासकर बालभोज मुख्य आकर्षण रहा जहाँ स्वंय एमएलसी अशोक यादव ने सैकड़ों बच्चों को प्रेम से परोस कर भोजन करवाया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *