सुरेश प्रसाद आजाद

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीते कल 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धूमधाम से तिरंगे का झंडोत्तोलन निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास नवादा के मेन गेट के छत पर किया गया, इस खास अवसर पर समिति के पदाधिकारी महोदय के द्वारा भारत की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों व महापुरुषों को नमन करते हुऐ याद किया गया|

हम-सभी भारत के एक जिम्मेदार नागरिक है, इसलिए हम-सभी का देश के प्रति नैतिक कर्तव्य बनता है कि देश की आन बान शान को बनायें रखने में अपना सहयोग प्रदान करे| जब देश सुरक्षित होगा तभी हम-सब सुरक्षित रहेंगे, इसलिए अपने नेशन के प्रति जिम्मेदार होना ही चाहिए|
Kss एक समाजिक संगठन है, इसलिए और विशेष जिम्मेदारी बनती है कि हम-सब राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाये , जिससे समाज में भी राष्ट्रीय पर्व के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा|