स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण ….

सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं श्री अम्ब्रीष राहुल, पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल नवादा ने आज केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा अन्तर्गत  प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती, जीवन ज्योति, कन्या इंटर विद्यालय, गांधी इंटर विद्यालय आदि केंद्रों का का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों,  स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारीयों को स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ सिपाही भर्ती परीक्षा को सफल तरीके से संपन्न करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया की किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन,ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं अन्य गैजेट्स का दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी प्रकार के एहतियात बरती गई है।

जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्ष में सीटिंग प्लान ,सीसीटीवी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी तथा बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा।  सभी परीक्षार्थियों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंखा की व्यवस्था दुरुस्त रखें .

  जिले में कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10092 थी। आज केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा में कुल 10092 परीक्षार्थियों में से  7295 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 2797 रही। आज सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं निष्कासित किए गए परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

   आज स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल-सह-जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल के द्वारा लगातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण और निरीक्षण करते हुए परीक्षा का स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण परीक्षा संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *