एन०एच०-31 बुधौल पथ में पूर्व से निर्मित पुलिया ळतिग्रस्त है वर्तमान में उक्त पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है…

सुरेश प्रसाद आजाद

  नवादा मुख्य बाजार पथ (व्यवहार न्यायालय के नजदीक) से एन0एच0-31 बुधौल पथ में पूर्व से निर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त है। वर्तमान में उक्त स्थल पर नए एचएल ब्रीज का निर्माण कार्य प्रगति में है। क्षतिग्रस्त पुलिया के दोनों भाग में सूचना पट्ट लगाकर आमजन को सूचित किया गया है कि ’’ *पुलिया क्षतिग्रस्त है, आवागमन बाधित है* ’’। इसके बावजूद उक्त पुलिया का उपयोग आवागमन के लिए किया जा रहा है । खुरी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण पूर्व से क्षतिग्रस्त पुलिया कभी भी बहाव के कारण टुट सकती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना  है।

   कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, नवादा द्वारा आम जनों से अपील किया गया है कि उक्त पुल से आवागमन न करें, पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ही आवागमन का संचालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *