सुरेश प्रसाद आजाद
० ऑनलाईन पोर्टल पर शिक्षकों को शत्-प्रतिशत उपस्थिति बनाने का दिये निर्देश

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय निदेश के आलोक में ई-शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाईन शिक्षकों की उपस्थिति बनाने से संबंधित समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी नवादा द्वारा शिक्षा विभाग के साथ-साथ सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभागीय निर्देश के अनुसार सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षा कोष के पोर्टल पर उपस्थिति अनिवार्य रूप से बनायेंगे, अन्यथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। नवादा जिला का राज्य स्तर पर ऑन लाईन उपस्थिति रैंक 25 था, जिसपर जिलाधिकारी ने सख्त निदेश दिये कि शत्-प्रतिशत विद्यालय के शिक्षकों का ऑनलाईन उपस्थिति बनायें। नगर निकायों के सभी विद्यालयों में जो ऑन लाईन उपस्थिति नहीं बना रहे हैं, उनके लिए जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय टीम का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि ऑनलाईन उपस्थिति का पूर्ण रूप से निरीक्षण करेंगे।



आज की बैठक में श्री राजीव कुमार प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री शशांक शेखर आपदा प्रभारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।