बिशेष न्यायाधीश अनु०जाति/जनजाति,की अध्यळता में निगरानी और परामर्शदात्री समिति की मासिक बैठक का आयोजन ….

सुरेश प्रसाद आजाद

  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश पर आज दिनांक 29.05.2024 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में देशमुख, विशेष न्यायाधीश अनु0जाति/जनजाति, नवादा, के अध्यक्षता में निगरानी और परामर्शदात्री समिति नवादा की मासिक बैठक  का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा के द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले टॉपिक लिगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑन द टॉपिक ऑफ बिहार विक्टम कम्पेंसेशन स्कीम-2014, लिगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑफ द टॉपिक ऑफ आरटीआई एण्ड आरटीई एक्ट एण्ड लिगल एवर्नेस प्रोग्राम द टॉपिक ऑफ मेडिएशन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम हेतु पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किये।

  इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय, नवादा के न्यायिक पदाधिकारी श्री देशमुख, विशेष न्यायाधीश अनु0जाति/जनजाति, नवादा, एल0एल0डी0सी0 सिस्टम के अधिवक्तागण राजेश कुमार सिन्हा, मो0 साजिद अयुब खान,  अमन जैन, रूपम कुमारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक राम अखिलेश पासवान एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *