पूर्व मंत्री गायत्री देवी के निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक छेत्र में शोक की लहर ….  नवादा,(बिहार)। जिले के तीन दशक तक राजनीतिक गलियारो में चर्चित पूर्व मंत्री व विधायक श्रीमती गायत्री देवी का निधन रविवार को एक निजी अस्पताल में हो गई । कई दिन पूर्व उन्हें पटना के निजी अस्पताल में नाजुक की स्थिति में भर्ती थी . उनके समर्थक उनके सलामी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। उनका शव नवादा लाया गया और अंतिम संस्कार मगर वीघा घाट पर राजकीय सम्मान के किया गया ।

   उनकी आयु 80 वर्ष की थी गायत्री देवी जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कौशल यादव की मां तथा पूर्व विधायिका श्रीमती पूर्णिमा यादव की सासू मां  थी । इनके पति युगल किशोर यादव  1969 में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक बने और दरोगा राय के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे । 

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *