नवादा,(बिहार)। जिले के हिसुआ इंटर विद्यालय के मैदान में गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव का आगाज करते हुए बिहार सरकार को बैड b.a.d. भ्रष्टाचार, अराजकता एवं दमन की संज्ञा देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से जिताने की वकालत की ।

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने  सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार सरकार का जाना तय माना जा रहा है । राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार अगर पूर्व की तरह पहले से ही सजग रहती तो सासाराम एवं नालंदा में ऐसी घटना नहीं होती ।

      इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्वनी चौबे, बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, रेनू देवी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह, शाहनवाज हुसैन, नंदकिशोर यादव डॉक्टर प्रेम कुमार मिश्रा, सांसद आरके सिन्हा, विवेक ठाकुर, जमुई क विधायक श्रेयसी सिंह के साथ-साथ वारसलीगंज विधायक का अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, पूनम शर्मा, बिमल कुमार  सिन्हा, रामनूज कुमार, रवि गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

   ‌आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि बिहार में लोकसभा के 40 सीटों में से 40 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार को जीताएंं,  जिससे कि मोदी जी की सरकार पुनः पूर्ण बहुमत से बन सके। आगे आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में हम बिहार में भाजपा की सरकार बनाएंगे और बिहार की बिगड़ी हुई व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए ही कहां की गुप्त समझौते के अनुसार नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने और लालू जी के बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा को छोड़कर लालू जी के दामन को थाम ली है । आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी प्रधानमंत्री के लिए कोई पद रिक्त नहीं है। नीतीश जी अब तक कितनों को धोखा दे चुके हैं‌ । अब भाजपा बिहार में सरकार बनाएगी और उन्हें भाजपा के साथ समझौता के लिए कोई जगह नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *