ऐतिहासिक हरिशचंद्र स्टेडियम में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा साथ ही साथ 18 विभागों का आकर्षण झांकियां  भी दिखाई जाएगी ….

  •   सुरेश प्रसाद आजाद

 गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह 2024 नवादा का ऐतिहासिक स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित होगा। श्री समीर कुमार महासेठ माननीय मंत्री के द्वारा झंडातोलन एवं झंडे की सलामी दी जायेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 18 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा*। झांकियों में सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, मतदाता जागरूकता, समाज सुधार अभियान, महिला सशक्तिकरण से संबंधित झाकियां का प्रदर्शन किया जायेगा ।

     हरिश्चन्द्र स्टेडियम को काफी सुन्दर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। दर्शकों के बैठने के लिए आकर्षक पंडाल लगाया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह 2024 और जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नगर भवन नवादा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जिले के उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस, गीत, एकल गीत, ट्रैवल डांस आदि विद्यालय, महाविद्यालय एवं आम नागरिकों के द्वारा आयोजित किये जायेंगे ।

     गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर महादलित टोला/गाॅवों में झंडातोलन वरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में वहां के बुजुर्ग महादलित सदस्य/सदस्या के द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा। 

    श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा-महादलित टोला, कलटर विगहा, महुली पंचायत, श्री अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक, नवादा-खराॅट सामुदायिक भवन, खराॅट, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा-भागलपुर रजवरिया महुली पंचायत में इसके साथ-साथ 20 महादलित टोले में वरीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में झंडातोलन का कार्यक्रम कराया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *