- सुरेश प्रसाद आजाद

० कैरियर कैंपस सेना भर्ती सेंटर में राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा का स्वागत किया गया ….

पटना: बाजार समिति स्थित कैरियर कैंपस सेना भर्ती सेंटर पटना में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष बिहार हरिओम कुशवाहा जी का संस्थान के निदेशक श्री मिथलेश सिंह जी के द्वारा फूल,मालाओं से स्वागत किया गया। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा ने निदेशक मिथलेश सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।निदेशक मिथलेश सिंह ने बताया कि संस्थान में सैकड़ों अभ्यर्थी भारतीय सेना के विभिन्न कोर की तैयारी कर रहे है।आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कम फीस में तैयारी करवाई जाती है।कुशल फिजिकल ट्रेनर के दिशा निर्देशन में तैयारी की व्यवस्था है।संस्थान के उद्देश्य नौजवान को देश की सेवा के लिए समर्पित करना है।इस अवसर पर अवधेश कुशवाहा एवं प्रमोद कुशवाहा मौजूद थे।


