- सुरेश प्रसाद आजाद

अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार नवादा सदर की अध्यक्षता में आज अनुमंडल कार्यालय में मतदाता जागरूकता सप्ताह अभियान को गति देने के लिए सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ बैठक किए। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी अपने-अपने प्रखंड में विकास मित्रों के साथ मतदाता जागरूकता के लिए बैठक करेंगे। सभी महादलित टोलों में स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें बताया जायेगा कि मतदान का क्या महत्व है। लोकतंत्र की सफलता के लिए सभी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होना आवश्यक है। मतदाता जागरूकता सप्ताह का कार्यक्रम 24 जनवरी 2024 तक जिले के सभी प्रखंडों/पंचायतों में चलाया जायेगा ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में मतदाताओं को जागरूक करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता सप्ताह आयोजन किया जा रहा है, जो 19 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक सभी प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता एवं निर्वाचन साक्षरता के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता बूथ स्तर पर आधारित चुनावी पाठशाला एवं संगठनिक विभागीय स्तर पर वोटर एवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है ।
आज की इस बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।