नवादा,(बिहार)। अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान 2 फरवरी से 101 वी जयंती के अवसर पर पटना के चितकोहरा से आरंभ किया गया है । जागरण यात्रा अभियान बिहार सरकार लोकप्रिय नेता भूमि सु एवं राजस्व मंत्री माननीय आलोक मेहता एवं बिहार सरकार विधान परिषद प्रतिपक्ष के नेता माननीय सम्राट चौधरी ने 2 फरवरी को सुबह 10:00 बजे अमर शहीद प्रतिमा को पटना से झंडा दिखाकर रवाना किया गया। जिस झंडे के नीचे शोषितों के प्राण शोषित इंकलाब के लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद 5 सितंबर 1974 को शोषित और इज्ज़त की रोटी की लड़ाई लड़ते हुए कांग्रेसी हुकूमत में प्रदर्शन करते हुए कुर्था प्रखंड में मारे गए थे । उसी झंडे को दिखाकर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान यात्रा कर रवाना किया गया। जो बिहार और झारखंड के अनेक गांवों और जिला भ्रमण करते हुए 3 मार्च को पटना हाईकोर्ट पहुंचेगी । जहां संविधान निर्माता डॉक्टर साहब की प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही यह अभियान का समापन किया जाएगा।