पकरीबरवां प्रखंड कार्यलय में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम समन्वय की बैठक आयोजित   ……

  •  सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला योजना पदाधिकारी श्री अनीश भारती की अध्यक्षता में आज प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम समन्वय की बैठक आयोजित की  गई। बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारीगण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, पीएचईडी आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता, पीरामल फाउंडेशन जिला प्रतिनिधि राजेश प्रभाकर, मंतोष कुमार एवं पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया से जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे सहभागिता किये। आकाक्षी प्रखंड के लिए निर्धारित 39 सूचकांकों पर समीक्षा की गई एवं प्रखंड में संस्थागत प्रसव, एनीमिया मुख्य भारत कार्यक्रम, कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों का खोज, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था, ओडीएफ प्लस पंचायत विकसित करने शुगर एवं बीपी के मरीजों की जांच एवं इलाज, ग्राम पंचायत योजना फैसिलिटेशन टीम गठन करने एवं ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति में मुखिया के सहभागिता से ग्राम पंचायत स्तर पर सेवाओं की  सुदृढ़ीकरण हेतु चर्चा की गई। 

  बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा सभी सूचकांकों की अद्तन स्थिति बताते हुए सभी सदस्यों के साथ 15 दिनों में समीक्षात्मक बैठक करने का निर्णय लिया, साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण हेतु उचित कदम उठाने का सुझाव दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *