- सुरेश प्रसाद आजाद



जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज पौरा स्थित रेलवे अंडरपास को यातायात के लिए खोल दिया गया। अंडरपास के पास स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किए। उन्होंने विद्यार्थियों से पठन-पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। शिक्षकों का उपस्थिति पन्जी जांच किया गया जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।

इस विद्यालय में बीपीएससी के द्वारा चयनित चार शिक्षकों ने योगदान दिया है ,जिन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विद्यार्थियों को सही ढंग से पठन-पाठन करायें, जिससे कि इनका भविष्य उज्वल हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो अतिक्रमण किया गया है उसे यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करायें। विद्यालय की चारदीवारी निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। पौरा पहुंचने वाली सभी सड़कों को चकाचक कर दिया गया है।
