जीविका कर्मियों का उन्मुखीकरण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन …..

सुरेश प्रसाद आजाद

जीविका के तत्वाधान में नवादा शहर में स्थित एक स्थानीय होटल में ‘’सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन -सह- सामुदायिक संगठनों के सशक्तिकरण’’ विषय पर जिले में कार्यरत जीविका कर्मियों का उन्मुखीकरण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया I 

    इस कार्यशाला का उद्घाटन नवादा के जिला पदाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया I इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं को बहुत सहारा मिला है I कई महिलाएं जीविका समूहों के माध्यम से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं और समाज के विकास में सार्थक योगदान दे रहीं हैं।


              
     हाल ही में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कई जीविका दीदियों जिनको कोई पूछने वाला नहीं था उन्होंने अपने आपबीती सुनते हुए बताई है कि जीविका समूह के माध्यम से किस तरह विपरीत परिस्थिति से अपने आपको निकालकर और प्रगति कर अब अपना रोजगार कर घर – परिवार को चला रहीं हैं I जीविका दीदियों द्वारा संचालित गतिविधियों से समाज में आये बदलाब को मह्शूश किया जा रहा है I जीविका महिला सशक्तिकरण का एक माध्यम बना है* I जीविका के माध्यम से बेहतर सामूहिक सहभागिता और संगठन का केंद्र बना है जो सभी लोगों को आत्म संबल देता है और समाज में मिलजुलकर बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देता है I जीविका पर आज सभी विभागों पर भरोसा है I उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है I मतदान में महिलाओं की भागीदारी कम है इसलिए जिले के सभी जीविका दीदियाँ मतदाता सूचि में अपना दर्ज कराएँ ताकि मतदान के द्वारा भी उनकी भावना प्रकट हो I आज जीविका का परचम सभी जगह लहरा रहा है I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी कार्य के संपादन के लिए कुशल प्रबंधन बहुत जरुरी है इसलिए इस दिशा में बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास किया जाना आवश्यक हैI अंकेक्षण कार्य के प्रमाण का दस्तावेज होता है और यह आयना का कार्य करता है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार ने बताया जब से जीविका आई है तब से ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाओं का सशक्तिकरण,सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है I नशाबंदी, दहेज़ प्रथा के उन्मूलन आदि के क्षेत्र में जीविका दीदियों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है I  दूसरे राज्य में भी जीविका के गतिविधियों का अनुकरण किया जा रहा है I जीविका परियोजना सिर्फ महिलाओं  का ही नहीं पूरे समाज के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है I          उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान ने जीविका दीदियों के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान चलने के लिए बताया Iजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने जीविका के बारे में बताया कि वर्ष 2012  में 3 प्रखंडों से शुरूआत करते हुए चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रखंडों में विस्तारित किया गया I अब नवादा जिले के सभी 14 प्रखंडों के 182 पंचायतों के 970 गांवों में जीविका की गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। जीविका के प्रयत्नों से नवादा जिले में अब तक 2 लाख 82 हजार से अधिक महिलाओ को शामिल करते हुऐ 22802 स्वंय सहायता समूहों, 1558 ग्राम संगठनों और 39  संकुल स्तरीय संघों का निर्माण हो चुका है। प्रशिक्षण अधिकारी बिनोद कुमार ने गुणवत्तापूर्ण सामुदायिक संगठन का निर्माण एवं क्षमतावर्धन के बारे में विस्तृत रूप से बताया I         प्रबंधक सामुदायिक वित् प्रबंधक प्रवीण कुमार झा ने जीविका सामुदायिक संगठनों के गुणवत्तापूर्ण वित्तीय प्रंधन एवं अंकेक्षण के बारे में विस्तार से बताया I प्रबंधक-जॉब्स ज्योति प्रकाश ने मंच संचालन किया ।इस अवसर पर जीविका के सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *