- सुरेश प्रसाद आजाद
अपर समाहर्ता- सह- अपर जिला दंडाधिकारी श्री उज्जवल कुमार सिंह नवादा की उपस्थिति में प्रखंड नवादा सदर के ग्राम समाय में अगहनी धान फसल कटनी किया गया। समाय गांव के श्री कामेश्वर सिंह के खेत में 10 मीटर गुणे 5 मीटर में धान की कटाई किया गया इसमें कुल उत्पादन 30 किलो 40 ग्राम धान का हुआ । धान कटनी स्थल पर जिला कृषि पदाधिकारी , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी , राजस्व अधिकारी नवादा सदर , श्रीमती शिवानी प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी के साथ-साथ गनमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इस संबंध में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी से फसल कटनी के बारे में जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नवादा, जिला कृषि पदाधिकारी नवादा , अंचलाधिकारी नवादा सदर , राजस्व अधिकारी नवादा सदर , प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नवादा सदर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे ।