
-सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा जिला में दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण , सौहार्दपूर्ण वातावरण , ह्रर्षोल्लास और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है ।
जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था के साथ मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था , साफ-सफाई , लाइटिंग , दंडाधिकारियों , पुलिस अधिकारियों पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
भीड़ वाले स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सभी पडालों में सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है । पंडालों एवं भीड़ वाले स्थान पर सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

जिला नियंत्रण कक्ष नवादा
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार मेले की निगरानी किया जा रहा है एवं अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है।
साथ ही साथ लगातार नियंत्रण कळ से संपर्क बना हुया है और पल-पल की कार्यकल्लापों पर नजर रखा जा रहा हैं । जिला नियंत्रण कच्छ लगातार 24 घंटे संचालित है इसके अलावा कई स्थानों पर अस्थाई नियंत्रित कच्छ स्थापित किए गए हैं ।

