प्रतियोगिता में भाग लेने वाले  विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों  को पदाधिकारियों द्वारा  सम्मानित किए गए ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

       जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का अंतिम दिन फुटबॉल, कबड्डी, योगा एवं भारेातोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही साथ सभी विजेता  उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मान कार्यक्रम मेंआए नवादा जिला पदाधिकारी श्रीआशुतोष कुमार वर्मा , उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा , जिला खेल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद आदि अधिकारियों ने सम्मानित किया ।

 आज के कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा अंडर- 17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में विके साहू वारसलीगंज विजेता , संत जॉन्स पब्लिक स्कूल वारसलीगंज उपविजेता  अंडर-19 बालिका वर्ग प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ विजेता , इंटर विद्यालय आती  उपविजेता , अंडर- 17 बालक वर्ग में इंटर विद्यालय नरहट विजेता , बीके साहू वारसलीगंज उपविजेता , अंडर-19 बालक कबड्डी में इंटर स्कूल डोहरा विजेता, इंटर स्कूल अम्मा उपविजेता , अंदर- 14 बालिका कबड्डी में इंटर विद्यालय नरहट विजेता ,  मध्य विद्यालय ओढनपुर उपविजेता , अंडर- 14 बालक में संत जान्स  वारसलीगंज विजेता ,  एसपीएस पब्लिक स्कूल उपविजेता भारोतोलन प्रतियोगिता में इंटर विद्यालय आती में हुआ योग  प्रतियोगिता खेल भवन हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में आयोजित किया गया । प्रतियोगिता के संचालन में रामविलास प्रसाद, अलखदेव प्रसाद ,शिवकुमार प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा, पंकज कुमार निराला , श्याम सुंदर कुमार , सुनील कुमार , रंजीत कुमार , जितेंद्र कुमार , जूही कुमारी , रिचा कुमारी , विक्रम कुमार , अमन कुमार , अविनाश कुमार , अरविंद कुमार , मुन्ना आदि लोग भी भुमिका में रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *