मै बिहारी हूं , मै बिहार में बार-बार आयुगी …

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

Rashtrapati dropadi Murmur Apne teen divasiya daure per Patna pahunchi Jahan purv se Swagat ke liye mukhymantri NitishKumar up mukhymantri Tejasvi Yadav aur Rajpal Rajendra Alankar Ne Unka Swagat Kiya

  • सुरेश प्रसाद आजाद

   मैं बिहारी हूं , मैं बिहार बार-बार आऊंगी हमारे पूर्वजों का नाता भी यहां से जुड़ा रहा है । उक्त बातों को याद दिलाते हुए  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कहा कि उड़ीसा भी कभी बिहार का एक अंग रहा है । मुख्यमंत्री द्वारा कही गयी बातो को याद करते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार हमसे बिहार आने को कहा बिहारी होने के नाते मै भी चाहती हू  कि बिहार राज्य का पूरा विकास हो ।

    उक्त बातें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को पटना के बापू सभागर में बिहार के चौथे रोड मैप का शुभारंभ करते हुए कहीं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कही कि उड़ीसा भी कभी बिहार का ही एक अंग था ।

    प्रथम पटना आगमन पर बापु सभागर में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि कृषि रोड मैप का क्रियान्वयन किया जा रहा है । मुझे और अधिक खुशी होगी जब बिहार विकास की हर मानक पर रोडमैप बनाकर लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ता दिखाई दे चाहे वह स्वास्थ्य हो ,शिक्षा हो , प्रति व्यक्ति आय हो या सबसे बढ़कर हैप्पीनेस इंडेक्स हो ।

    द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बिहार के किसान भाई  खेती के नए-नए प्रयोगों को अपनाने    के लिए जाने जाते हैं । यही वजह है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित एक अर्थशास्त्री ने नालंदा के किसानों को “ग्रेटर देन साइंटिस्ट” कहा था।  बहुत प्रसन्नता की बात है कि आधुनिक पद्धति को अपनाते हुए भी कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था का आधार है कृषि और संबद्ध क्षेत्र में न केवल राज्य का लाभ आधा बल लगा हुआ है । बल्कि राज्य जीडीपी में भी इसका अहम योगदान है । इस प्रदेश की उन्नति के लिए कृषि क्षेत्र का सर्वागीण विकास अत्यन्त आवश्यक है ।

      उन्होने यह भी कहा कि कृषि बिहार की लोक संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। बटोहिया और विदेशिया से लेकर कटनी और रोपनी गीतों तक की बिहार की लोक संस्कृति और साहित्य की मात्रा में पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *