आतंरिक राजस्व संसाधन की समीक्षात्मक बैठक …..

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार के निर्देश के आलोक में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता -सह- अपर दंडाधिकारी ने  अपने कार्यालय  प्रकोष्ठ में आंतरिक राजस्व संसाधन की समीक्षात्मक बैठक की ।  बैठक में  निबंधन , वाणिज़्कर ,परिवहन, चेक पोस्ट , खनन , वन प्रमंडल , नगर परिषद , विद्युत, मत्स्य , माप-तोल आदि की राजस्व संग्रह में समीक्षा की गई ।

              बैठक में जिला उप निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वार्षिक लक्ष्य 13365 लाख रुपए का है , जिसमें से चालू माह तक 4057.73 लख रुपए की वसूली जो वार्षिक लक्ष्य का 30% है । वाणिज्यकर अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वार्षिक 124 लाख का है, जिसमें से चालू माह तक 45 , 38 लाख की वसूली की जा चुकी है । चेक पोस्ट रजौली का वार्षिक लक्ष्य 5961 लाख रुपए का है , जिसमें से 1674 , 46 लाख रुपए की वसूली अबतक की जा चुकी है । राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी ने बताया कि चालू माह तक 9499 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है ।

-सुरेश प्रसाद आजाद                                                                                                   कार्यपालक अभियंता विद्युत में बताया कि 60 करोड़ के रुपए अबतक की गई है । उन्होंने ने बिजली चोरी के आरोप में नवादा में 80 एवं रजौली में 87 व्यक्तियों पर प्राथमिकी  दर्ज की जा चुकी है ।

        आज की बैठक में श्री राजेश कुमार सिंह जिला कोषागार पदाधिकारी , श्री राजीव रंजन एसडीसी ,श्री निलेश कुमार जिला उप निबंधन पदाधिकारी ,श्री सत्येन्द्र प्रसाद , डीपीआरओ , कार्यपालक अभियंता विद्युत , जिला खानन पदाधिकारी नवादा , जिला मत्स्य पदाधिकारी  आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *