बच्चों के नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने हेतु उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर में बाल सभा का आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 29 अप्रैल 2025 । 

वारिसलीगंज प्रखंड के मोईद्दीनपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बल्लोपुर में बच्चों के नेतृत्व कौशल को सशक्त बनाने और उन्हें लोकतंत्र व स्थानीय शासन की प्रक्रिया से परिचित कराने के उद्देश्य से भव्य बाल सभा का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में पंचायत के माननीय मुखिया, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि श्री राजेश प्रभाकर तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभा के दौरान बच्चों को पंचायती राज व्यवस्था एवं त्रिस्तरीय शासन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।

बाल संसद के तहत विभिन्न कार्यकालों के मनोनीत प्रधानमंत्रियों ने अपने कार्यकाल में विद्यालय में किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं को सभा में प्रस्तुत किया। बच्चों ने विद्यालय के विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझा और विचार साझा किए।

*प्रमुख उपलब्धियाँ:*

बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का उल्लेखनीय विकास।

बाल संसद के माध्यम से विद्यालय के विकास कार्यों में बच्चों की सक्रिय भागीदारी।

पंचायत और विद्यालय के बीच समन्वय और सहयोग में वृद्धि।

विद्यालय परिवार एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने इस प्रयास की सराहना की तथा भविष्य में भी इस तरह की पहल को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *