सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 29 अप्रैल 2025 ।

महिला संवाद कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन नवादा जिले के 13 प्रखंडों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं न केवल अपने अनुभव साझा कर रही हैं, बल्कि अपने गाँव और समाज को बेहतर बनाने के संबंध में सुझाव भी दे रही हैं।
जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी आकांक्षाओं, भावी योजनाओं तथा नई नीतियों पर मंथन कर रही हैं, ताकि सरकार द्वारा विकास के लिए बनाई जा रही नीतियों में सुधार और नई नीतियों का निर्माण किया जा सके। इस दौरान सभी स्थानों पर महिला संवाद वाहन के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति द्वारा राज्य में महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं से जुड़े लीफलेट्स तथा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार का संदेश भी वितरित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाली महिलाओं ने महिला संवाद कार्यक्रमों में अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। यह सब बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव के कारण संभव हो सका है।

सिरदला प्रखंड अंतर्गत खानपुरा पंचायत के परसा ग्राम में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना का लाभ प्राप्त करने वाली पूनम कुमारी ने बताया कि साइकिल मिलने से अब स्कूल जाने में कोई कठिनाई नहीं होती। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने गाँव में आंगनवाड़ी केंद्र, आठवीं कक्षा तक विद्यालय, पुस्तकालय, स्वास्थ्य केंद्र, नहर, कचरा निष्पादन की व्यवस्था, सामुदायिक भवन एवं जीविका भवन आदि की माँग भी रखी।
महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के नेतृत्व विकास एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बनकर उभर रहा है।