० अगर जरूरी ना हो तो लू में घर से बाहर ना निकले,धूप से बचें,अधिक पानी पीएं
अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज, (नवादा) 29 अप्रैल 2025 ।

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से गर्म हवा के थपेड़ों एवं भीषण लू चल रही है।जिससे आमजन जीवन प्रभावित हुआ है। जबकि लू की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार हुए हैं।क्षेत्र के लोगों को हिंट वेध और लू से चचाव के लिए विहार आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सतर्क रहते हुए बचाव का उपाय बताया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार की वारिसलीगंज सीएचसी के मुख्य द्वार पर तथा रेलवे स्टेशन के परिसर में रौशनी ग्रुप के कला जत्था लू से बचाव को ले लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।ग्रुप के कलाकारों द्वारा “जीवन है अनमोल” विषय पर लघु नाटक का मंचन के दौरान गीत जान बचईहा न ये भैया,जान बचईहा,की हरदम लू से बच के रहिया जी भैया,जान बचईहा गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।जिसमें कलाकारों द्वारा बताया गया कि किसी भी स्थिति में जानबूझकर जीवन को जोखिम में न डालें।अभी वर्तमान समय में भीषण लू चल रही है।जिसके चपेट में आने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।जिसमें मुख्य रूप से तेज बुखार,शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द,पेट में मरोड़ आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती है।इसलिए अगर जरूरी न हो तो बाहर चल रही हीट वेव और लू में घर से न निकले।अगर निकालना ही है तो फूल कमीज पहनकर निकले और साथ में पानी का बोतल रखें।इस दौरान खानपान पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कहा गया कि कोई ऐसा खाद्य पदार्थ न खाएं जिसे पचने में कठिनाई हो।इसके लिए सुपाच्य भोजन के साथ-साथ पानी युक्त खाद्य पदार्थ यथा खीरा,तारबूज,ककड़ी,लालमी आदि का सेवन करें।जिससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। रोशनी ग्रुप के कलाकार नसीमुद्दीन के नेतृत्व में श्रीनाथ प्रसाद,अजीत,अमजद,अर्जुन,सहज पासवान,संतोष कुमार,अमृता सिंह,अंजली कुमारी आदि कलाकारों द्वारा प्रखंड एवं नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।