दिनेश कुमार अकेला

० 26 वर्षों से छात्रों के जीवन में शिक्षा की अलख व ज्योति जला रहा है।
नवादा ,28 अप्रैल 2025 ।
जिले के चर्चित शिक्षण संस्थान जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल 26 वर्षों से लोगों के जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार की ज्योति जलाने का बहुमूल्य काम संजीदगी से करते आ रही है। उक्त बातें जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के 26 वां वर्षिमोत्सव में संस्थापक व शिक्षाविद् आर पी साहू ने कही। यह ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। उक्त वार्षिकोत्सव में शानदार 72 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस विद्यालय के निदेशक रश्मि गुप्ता,प्रबन्ध निदेशक आर पी साहू एवं प्राचार्य एवीएन सिंह के संयुक्त तत्वाधान में दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। आगन्तुक अतिथियों व अविभावकों के सम्मान में छात्रों ने स्वागत गीत से शुरुआत की। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य ने जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की यात्रा के बारे में कहा कि छोटे स्तर शुरू की गई यह संस्थान आज शिक्षा जगत का एक जानदार चमकता ध्रुवतारा बन गया है। यह शिक्षण संस्थान जिले में बहुत चर्चित व लोकप्रिय हो चूका है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने जलवा बिखेरा व रंग जमाया।

26 वां वार्षिकोत्सव में बाल छात्र कलाकारों का जलवा अद्भुत देखने को मिला। जागृति ग्रुप की ओर से गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। शनि तथा हर्ष ग्रुप के द्वारा जय श्री राम की लीला को प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्सव मनाये जाने के क्रम में चटक-पटक, नगाड़े व ढोल,लूंगी डांस को नव्या ग्रुप की ओर से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोनाली ग्रुप की तरफ से कोका- कोला व अन्य लोक गीतों की प्रस्तुति पेश की गई। ऐतिहासिक इस कार्यक्रम के दरम्यान छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक आकर्षक बेजोड़ प्रतिभा का बेहतर परिचय प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सकारात्मक संदेश देने वाले नाटक काफी शिक्षाप्रद आनंददायक तरीके से प्रस्तुत किया गया। संस्कार बिना शिक्षा के चलते ही अपने वृद्ध माता-पिता को वृद्धाश्रम भेजने जैसी घटना की जीवंत प्रस्तुति की गई। नशा के विरुद्ध प्रस्तुत कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा और बड़ी लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक पर एक लोकगीत,संगीत साथ बड़े सार्थक संदेश देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये गए। सभी बाल कलाकारों को शिक्षण संस्थान की ओर से अनमोल उपहार देकर सम्मानित किया गया। हजारों लोगों ने इस वार्षिकोत्सव में भाग लेकर साझीदार बनने का प्रमाण प्रस्तुत किया। बच्चों व अविभावकों के दिलोदिमाग में अमिट अडिग छाप छोड़ गया,जो भावी दिनों में मील का पत्थर सिद्ध होगा
