अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज , (नवादा) 28 अप्रैल 2025 ।

बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखार देने के उद्देश्य से शनिवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग प्रथम से बारहवीं तक के कुल 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता को सुगम बनाने के लिए विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा गया। समूह अ में प्रथम से तृतीय वर्ग के बच्चों को रखा गया। समूह ब में चार से सात वर्ग के बच्चों को रखा गया। जबकि समूह स में कक्षा आठ से बारहवीं तक के बच्चों को रखा गया। विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए निदेशिका शीतल कुमारी और प्राचार्य परमानन्द ने कहा कि आज के बच्चों में कई तरह की प्रतिभाएं मौजूद हैं। परिणाम में पारदर्शिता लाने को ले निर्णायक मंडल का गठन किया गया। परिणाम के पश्चात् निम्न बच्चों को दूसरे राउंड के लिए चयनित किया गया। वार्ड दो के मोहित राज, दिव्यानी कुमारी, वार्ड सात की शिवानी कुमारी, अंशुमन, रौनक कुमार, वर्ग पांच के समृधि रानी एवं नैतिक, वर्ग-दस से रौनक कुमार, सोनाली कुमारी, हर्षिता, रौशनी तथा वर्ग-नौ के रविराज, वर्ग 12 के पूर्णिमा कुमारी, प्रथम वर्ग से कृष्णा कुमार, तृतीय से सौम्या कुमारी, साक्षी, वर्ग सात से आशीष, वर्ग चार से अन्नुप्रिया, वर्गपांच से मधुप्रिया, रिया कुमारी तथा वर्ग छह से राजकमल चुने गए। कार्यक्रम विद्यालय के संगीत शिक्षक सुबोध कुमार की देख-रेख में आयोजित हुआ।