सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 27 अप्रैल 2025 ।
उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पोर्टल पर संस्थान स्तर पर लंबित आवेदन के निष्पादन हेतु बैठक आयोजित की गई।
उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा 7 दिनों के अंदर PMS पोर्टल पर 2022-23/ 23-24 SC/ST, BC/EBC छात्रवृत्ति योजना में जो आवेदन लंबित है, उन्हें सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।
साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत शैक्षणिक संस्थानों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द कैंपस एंबेसडर नियुक्त करें और इलेक्शन लिटरेसी क्लब (ELC) को सक्रिय करें।निर्देशों के अनुसार, संस्थानों को छात्रों के बीच मतदाता प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे, ताकि उन्हें मतदान की प्रक्रिया और उसके महत्व के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। साथ ही, कॉलेज प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना है कि अधिकतम संख्या में छात्र मतदाता सूची में अपना पंजीकरण कराएं, खासतौर पर जो छात्र पहली बार वोट डालने के पात्र हैं।

उक्त बैठक में जिला अंतर्गत उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं निजी संस्थान के प्रबंधक उपस्थित थे ।