अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज, (नवादा)26 अप्रैल 2025 ।

कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर कायराना आतंकी बर्बर हमले के विरुद्ध वारिसलीगंज स्थित संत जान्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार की सुबह शहर में कैंडल मार्च के माध्यम से आक्रोश प्रकट किया। कैंडल मार्च का नेतृत्व विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार और प्राचार्य संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान बच्चे अपने हाथो में निःशब्द लिखा तख्तियों एवं कैंडल लेकर स्कूल प्रांगण से मेन रोड, उतर बाजार, देवी स्थान, स्टेशन रोड, पुरानी बैंक रोड, जयप्रकाश चौक से होते थाना चौक के बाद शहीद चंदन सिंह चौक पहुंचा। जहां बच्चों ने अपने हाथों का कैंडल शहीद के स्मारक के पास रखकर दो मिनट का मौन धारण कर मृत सैलानियों की आत्मशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। पूछे जाने पर आक्रोशित बच्चों ने कहा कि भारत सरकार घटना में शामिल एवं सहयोग करने वाले आतंकी संगठन को समूल नेस्तानाबूद करें, ताकि भारत की ओर दुवारा देखने की जुर्रत नहीं कर सके। बच्चों में आक्रोश का तूफान देखा गया। कैंडल मार्च में विद्यालय की छात्र-छात्रा अंजलि कुमारी, वेदिका सिंह, शुभम कुमार, आदर्श कुमार, सेजल साहू, दिव्या कुमारी, रितिका कुमारी, प्रियांसी झा समेत करीब चार सौ छात्र छात्राएं एवं चार दर्जन शिक्षक शामिल रहे।